सोलन में एक और बिल्डिंग को खतरा

शहर के वार्ड-14 में बहुमंजिला भवन का डंगा ध्वस्त,  कभी भी जमींदोज हो सकती है इमारत

सोलन  – सोलन में एक और बिल्डिंग गिरने के कगार पर है। थोड़ी सी बारिश बहुमंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर सकती है।  शहर के वार्ड 14 स्थित हाउसिंग कालोनी फेस-1 स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग का डंगा गिरना शुरू हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर खतरे की जद में आई बिल्डिंग सहित आसपास के दो घरों को खाली करवा दिया है। जानकारी के अनुसार सायं करीब साढ़े पांच बजे अचानक बिल्डिंग का डंगा गिरने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं जिला प्रशासन को दी। प्रशासन की ओर तहसीलदार सोलन मौके पर पहुंचे और उन्होंने गिरते हुए डंगे को तिरपाल से ढकने को कहा। इसके बाद दो से तीन तिरपाल के माध्यम से बिल्डिंग के आगे लगा डंगा ढका गया। उधर, नगर परिषद सोलन व विद्युत बोर्ड ने बिल्डिंग में लगे पानी एवं बिजली के कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का मालिक पंजाब के जीरकपुर में रहता है। यहां केवल पूरी बिल्डिंग में करीब 20 लोग किराए के  तौर पर रहते थे। प्रशासन ने उन्हें तुरंत वहां से सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। खतरा इसलिए भी ज्यादा है कि बिल्डिंग के ऊपर एक मोबाइल कंपनी का टावर भी लगा हुआ है। गौर रहे कि तीन दिन पूर्व ही कुम्मारहट्टी में हुए हादसे से लोग सहमे हुए है। ऐसे में एक और बिल्डिंग पर जमीदोंज होने का खतरा मंडरा रहा है। बहरहाल, दिनभर हुई बारिश के बाद अभी मौसम साफ है। यदि रात को और बारिश होती है तो बिल्डिंग गिरने की संभावना बढ़ सकती है।   तहसीलदार सोलन गुरमीत सिंह नेगी ने कहा कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग को गिरने से बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में लगे पानी एवं बिजली के कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से काट लिया गया है।