स्काई लाइफ ने अतुल के सपनों को दी उड़ान

By: Jul 10th, 2019 12:04 am

हमीरपुर एयरहोस्टेस एकेडमी से कोर्स कर कतर एयरबेस में मैनेजर बना धनेटा का युवक

 हमीरपुर  —हमीरपुर स्थित एयरहोस्टेस एकेडमी स्काई लाइफ ने धनेटा के अतुल को एक साल में ही उस मुकाम पर पहुंचा दिया जहां बहुत सारे युवा पहुंच ही नहीं पाते या फिर जो पहुंचते हैं, उन्हें वर्षों लग जाते हैं। 20 वर्षीय अतुल ने जमा दो के बाद हमीरपुर स्थित एयर होस्टेस एकेडमी स्काई लाइफ से एक साल का डिप्लोमा इन एविएशन हॉस्पिटेलिटी एंड कस्टमर सर्विसेज़ किया। डिप्लोमा पूरा करने के बाद उसकी अरबिक कंट्री कतर के एयरपोर्ट पर बतौर मैनेजर नियुक्ति हुई है। मंगलवार को एकेडमी प्रबंधन और ट्रेनर की ओर से अतुल को सुनहरे भविष्य के लिए मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं। अतुल ने बताया कि उसके लिए यह गौरवमयी क्षण है कि उसे इस एकेडमी की बदौलत आज इतना बड़ा मुकाम पाने का मौका मिला है। एकेडमी की ओर से हमेशा छात्रों के लिए बेस्ट ट्रेनर द्वारा कोचिंग दिलवाने का प्रयास किया गया। यही वजह है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाया। अतुल 14 जुलाई को भारत से कतर के लिए रवाना होगा। इस बारे में अकादमी के प्रबंध निदेशक अनमोल हांडा ने कहा कि अतुल शर्मा उन सभी छात्रों के लिए एक आदर्श हैं, जो एयरलाइंस और होटल लाइन में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत हैं। कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों के पास इन उद्योगों में सेटल होने का बहुत अच्छा मौका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App