स्थानीय लोगों नेे सीखा प्राथमिक उपचार

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

कुल्लू। पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित एशियन डिवेलपमेंट बैंक की सहायता से चल रही समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना के अंतर्गत टेक्सी संचालकों, होम स्टे, संचालकों, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत कंडीधार में दो दिवसीय प्राथमिक उपचार हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार को स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान चमना देवी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के प्रधान वरुण भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। दो दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत कंडीधार के 30 युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया है। प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षक प्रवीण महाजन, द्वारा स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा की महत्त्वपूर्ण व उपयोगी जानकारियों को साझा किया है।  इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत कंडीधार के बलवीर टिली, दलिपा देवी, कांता देवी, आदित्य सूद, सोनू सूद, भोला देव, पुरषोत्तम, रेवती देवी, दिनेश्वर कुमार, कुलदीप ऐंगलर, नवल किशोर, निरत सिंह, भूपेंद्र सिंह, टिकम राम, ओमी चंद, महेंद्र सिंह, राजीव किशोर, पन्ना राम, जीवन सिंह, कर्म चंद, धनी राम, रितिका, सपना और हिना विष्ट आदि ने भाग लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App