स्मार्ट तरीके से अंग्रेजी गणित पढ़ेंगे नौनिहाल

 शिमला में मुख्यमंत्री ने किया संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम का शुभारंभ, सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी सुविधा

शिमला  —हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र अब स्मार्ट अंग्रेजी व गणित सीख पाएंगे। स्मार्टशाला के माध्यम से छात्रों को दोनों विषयों की स्मार्ट स्टडी करवाई जाएगी, जिसमें प्राइमरी स्कूलों के दो लाख से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संपर्क स्मार्टशाला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के तहत गणित और अंग्रेजी विषयों को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण यह महत्त्वपूर्ण हो जाता है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का प्रमुख उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों में सीखने के क्षमता को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने संपर्क फाउंडेशन द्वारा इस परियोजना के लिए 25 करोड़ रुपए का योगदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीवी रमन वर्च्यूअल क्लास रूम को राज्य में शुरू किया जाएगा, जिससे प्रौद्योगिकी के माध्यम से छात्रों को शिक्षण की बेहतर सुविधाएं प्रदान होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्धन परिवारों के 500 मेधावी छात्रों को कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में तैयारी के लिए एक लाख रुपए प्रति विद्यार्थी सहायता प्रदान की जा रही है।