स्वारघाट में आरटीओ बैरियर दे रहा धोखा

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

स्वारघाट—स्वारघाट के आरटीओ बैरियर की अदला-बदली से टैक्सी, टूरिस्ट व अन्य वाहन चालक परेशान हैं। बता दें कि स्वारघाट का आरटीओ बैरियर रात के समय दबाटा तो वहीं दिन के समय नालियां पर शिफ्ट कर दिया जाता है, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले टैक्सी, टूरिस्ट व अन्य वाहन चालकों को स्टेट एंट्री टैक्स कटवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी राज्यों के वाहन चालक जिन्हें आरटीओ बैरियर के शिफ्ट होने के समय का पता नहीं होता, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये वाहन चालक दिन के समय दबाटा स्थान पर टैक्स कटवाने के लिए रुकते हैं, लेकिन यहां काफी देर भटकने के बाद उन्हें या तो अपने वाहन मोड़कर या किराए पर वाहन कर दो से तीन किलोमीटर पीछे नालियां स्थान पर जाकर स्टेट टैक्स कटवाना पड़ता है। वहीं रात के समय भी यही हाल होता है। वाहन चालक नालियां स्थान पर टैक्स कटवाने के लिए खड़े रहते हैं, जबकि रात के समय आरटीओ बैरियर दबाटा स्थान पर शिफ्ट हो जाता है। बता दें कि गत शनिवार एक टूरिस्ट बस टैक्स कटवाने के लिए दबाटा स्थान पर खड़ी थी, लेकिन उस समय टैक्स नालियां स्थान पर कटना था, जो कि तीन किलोमीटर पीछे था। टैक्स कटवाने के चक्कर में बस चालक को करीब एक घंटे का समय लगा, जिससे बस चालक के साथ-साथ बस में सवार टूरिस्ट भी काफी परेशान हुए। वहीं रविवार और सोमवार को भी कई वाहन चालक भटकते रहे। आरटीओ बैरियर दबाटा में वाहन पार्क करने की उचित व्यवस्था न होने के चलते रात के समय जाम की स्थिति बनी होती है, जबकि यहां पहले ही वनविभाग की पड़ताल चौकी है। वहीं यहां से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट के लिए सड़क जाती है, जिसके आगे टैक्सिया  या टूरिस्ट बसें खड़ी हो जाती हंै, जिससे एमर्जेंसी में 108 वाहन को रास्ता नहीं मिल पाता। वहीं जाम के कारण यहां पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिससे वाहन मालिकों और चालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है

बैरियर पर सुरक्षा के नहीं पुख्ता इंतजाम

लाखों-करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाले स्वारघाट आरटीओ बैरियर पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हंै, जबकि यहां पर कर्मचारियों पर कई बार हमले हो चुके हैं। आरटीओ बैरियर पर लगे सीसीटीवी कैमरे कई सालों से खराब पड़े हुए हंै। बिना हथियार वाले होमगार्ड के जवानों के हाथों सुरक्षा का सारा जिम्मा है। सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध घटनाएं कैद हो सकती हैं, लेकिन विभाग ने इन्हें ठीक करवाना उपयुक्त नहीं समझा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App