स्वारघाट में सुबह आठ बजे चले बस

बिलासपुर –भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिलासपुर महाविद्यालय इकाई की बैठक परिसर अध्यक्ष कंचन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष ठाकुर व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में छात्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर आशीष ठाकुर व अंकुश ठाकुर ने महाविद्यालय की समस्याओं को सुनकर उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए कि महाविद्यालय के अंदर छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करें। बैठक के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिलाधीश महोदय सिद्धार्थ आचार्य से मिला व उनको अपनी समस्याएं बताई। सबसे बड़ी समस्या बसों की चल रही है। स्वारघाट क्षेत्र में बसों की कमी के चलते छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई पर विपरित असर पड़ रहा है। महाविद्यालय के छात्रों ने मुख्यतः बस पास बना रखे हैं पर बसों की कमी के चलते उन्हें निजी बसों में सफर करना पड़ता है। इससे उनके परिवार के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम उन्होंने बताया कि कई बार बस न मिलने की उन्हें वापस घर को प्रस्थान करना पड़ता है। लंबे रूट पर चलने वाली बसें पहले से ही भरी होती है। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने अपील की है कि स्वारघाट क्षेत्र से सुबह आठ से 8:30 बजे के अंतराल व शाम को तीन से 3ः30 के अंतराल में एक अतिरिक्त बस शुरू की जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुविधा मुहिया हो सके और वो सुचारू रूप से अपनी पढ़ाई चला सकें। अतिरिक्त जिलाधीश ने समस्याओं को सुना व उनके निदान के लिए भरपूर प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर इकाई के उपाध्यक्ष राघव ठाकुर, महासचिव विजय कुमार, मनीषा, रेशमा देवी, किरण, लता, प्रीति, काजल, रीति, निधि, कुसुम, वेद प्रकाश, अखिल, मनोज, सुभाष सहित अन्य मौजूद रहे।