हद है…धर्मशाला में 700 इंतकाल पेंडिंग

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के मुख्यालय की धर्मशाला तहसील में 700 से भी अधिक इंतकाल पेंडिगं चल रहे हैं। पहले लोकसभा चुनावों में अधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण लगभग तीन माह तक इंतकाल पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई थी, जिसके कारण सैंकड़ों लोगों के इंतकाल करवाने के लिए पेंडिगं हो गए थे, जबकि अब धर्मशाला में उपचुनावों को लेकर भी शोर उठने शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों के अब तक इंतकाल न होने पर  एक बार फिर लंबे इंतजार के डर में घबराने लगे हैं।  धर्मशाला तहसील के कुल 23 पटवार सर्किल हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक पटवार सर्किल पूरी तरह से प्रभावित हैं। इंतकाल न होने से हजारों लोगों के महत्त्वपूर्ण काम रुक गए हैं।  धर्मशाला तहसील के तहत कुल 23 पटवार सर्किल शामिल हैं, जिनमें तहसीलदार को 12 और नायब तहसीलदार को 11 बांटे गए हैं। पटवार सर्किल का दौरा करके ही अधिकारियों द्वारा इंतकाल किए जाते हैं, लेकिन धर्मशाला में पिछले कुछ माह से व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसमें लोकसभा चुनावों के समय में अधिकारियों के चुनावी ड्यूटी पर जाने से इंतकाल का काम पूरी तरह से पेंडिंग हो गया था, जिसके कारण जमीन संबंधित सभी कार्य और ऋण को लेकर आवेदन करने वाले लोगों के भी काम अधर में लटक गए हैं। ऐसे में धर्मशाला तहसील में 700 से भी अधिक इंतकाल के मामले अधिकारियों के लिए पेंडिंग हो गए हैं। अब धर्मशाला में उपचुनाव होना भी तय है, जल्द ही तिथि घोषित होने पर फिर से आचार संहिता और अधिकारी चुनाव तैयारी में व्यस्त हो जाएंगे।  ऐसे में लोगों को फिर से लंबे इंतजार का डर सताने लगा है। धर्मशाला के इंतकाल रुकने से परेशान लोगों में से विजय कुमार, सुरेंद्र डोगरा, अनिल कुमार शर्मा, जितेंद्र पठानिया, विचित्र सिंह, कुलतार चंद, विशाल महाजन, रविंद्र रंजन, कमलेश कुमारी, पूजा देवी और मोहिंद्र कुमार ने बताया कि काफी समय से उनके क्षेत्र के इंतकाल पेंडिंग चल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App