हमारे पास जो कुछ भी था…हमने दिया

By: Jul 12th, 2019 12:06 am

कप्तान विराट कोहली की फैंस से अपील, हार से दुखी भारतीय खिलाडि़यों ने लिखे इमोशनल मैसेज

नई दिल्ली – टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया है। उसे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड से 18 रन से हार मिली। इस हार से फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी गम में डूबे हुए हैं। खिलाडि़यों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज लिखकर फैंस के टूटे दिल पर मरहम लगाने की कोशिश की है। कप्तान विराट कोहली हों चाहे रविंद्र जडेजा। सभी ने फैंस को शुक्रिया कहा है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। मैच के बाद कप्तान कोहली ने फैंस को इमोशनल ट्वीट करते हुए शुक्त्रिया कहा। उन्होंने लिखा कि सबसे पहले मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो टीम का समर्थन करने के लिए भारी संख्या में आए। आपने हम सभी के लिए एक यादगार टूर्नामेंट बना दिया और हमने निश्चित रूप से आपके प्यार को महसूस किया। हम सभी निराश हैं और आपकी ही जैसी भावनाओं को साझा करते हैं। हमारे पास जो कुछ भी था, हमने दिया। जय हिंद। 77 रन की पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने ट्वीट में लिखा कि खेल ने मुझे कभी हार नहीं मानना और गिरकर संभलना सिखाया है। मैं प्रशंसकों, जो मेरे प्रेरणा स्रोत हैं, को धन्यवाद नहीं दे सका। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

आईपीएल जैसा हो विश्वकप

मैनचेस्टर – प्रबल दावेदार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन मैच के दिन खराब प्रदर्शन से भारत की विश्व कप उम्मीद टूट गई और कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी को भविष्य में नॉकआउट चरण में आईपीएल शैली का प्लेआफ लाने का सुझाव दिया। यह पूछने पर कि क्या भविष्य में आईपीएल की शैली का प्लेऑफ विकल्प होना चाहिए, तो कोहली ने कहा कि कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाए। अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है, तो मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सचमुच उचित बात है। आप नहीं जानते कि कब यह लागू हो जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App