हमीरपुर कालेज में एमएससी बॉटनी और जूलॉजी

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में छात्रों का एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की कक्षाएं लगाने का सपना 54 वर्ष बाद पूरा हो पाया है। कालेज में एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की कक्षाएं चलाने की प्रदेश विश्वविद्यालय ने मंजूरी दे दी है। कालेज में इसी सत्र से बॉटनी व जूलॉजी की 20-20 सीटें भरी जाएंगी, सभी सीटें सब्सीडाइज हैं। एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। छात्र 29 जुलाई तक एडमिशन फार्म भरना सुनिश्चित करें। बता दंे कि हमीरपुर महाविद्यालय को एमएससी बॉटनी व जियोलॉजी की कक्षाएं लगाने की मंजूरी मिल गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कालेज को बॉटनी व जूलॉजी की 20-20 सीटें भरने की अनुमति दी है। ऐसे में हमीरपुर महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि हाल ही में प्रदेश विश्वविद्यालय की इंस्पेक्शन टीम ने हमीरपुर महाविद्यालय की लैब का निरीक्षण किया था। इंस्पेक्शन टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही हमीरपुर महाविद्यालय को एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की अनुमति मिल पाई है। बताया जा रहा है कि एमएससी बॉटनी व जूलॉजी की लैब पर 22 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा तीन लाख रुपए की किताबें खरीदी गई हैं, जबकि 10 से 12 लाख रुपए लैब में प्रयोग होने वाले सामान को खरीदने की मंजूरी मिल गई है। कालेज में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश विश्वविद्यालय के पीजी एंट्रेस टेस्ट में भाग ले चुके छात्रों को ही इसमें दाखिला मिल पाएगा। छात्र 29 जुलाई दोपहर दो बजे तक एडमिशन फार्म जमा करवा सकते हैं। जबकि 30 जुलाई को छात्रों की मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी और छात्र उसी दिन फीस जमा भी करवा सकते हैं। छात्रों की फीस 31 जुलाई तक जमा की जाएगी। इसलिए पात्र छात्र जल्द से जल्द एडमिशन लेना सुनिश्चित करें। कालेज प्राचार्य के अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाएगा, क्योंकि उन्हीं के प्रयासों से महाविद्यालय में दो वर्ष पूर्व एमएससी मैथ की कक्षाएं शुरू हो पाई थीं। कालेज प्राचार्य ने कालेज स्टाफ को भी इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से ही यह सब संभव हो पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App