हरियाणा में कांवड़ मेला कल से

By: Jul 16th, 2019 12:01 am

राज्य पुलिस की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को रहेंगे विशेष इंतजाम

चंडीगढ़ -हरियाणा पुलिस द्वारा कांवड मेला-2019 के दौरान कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए श्रद्धालुओं के गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा व सुचारु यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यह मेला 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक चलेगा। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिस आयुक्तों व जिला पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था व यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों को संबंधित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया, ताकि सुरक्षित यात्रा की व्यवस्था करते हुए यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा न हो। यादव ने कहा कि बेहतर तालमेल बनाते हुए उत्तराखंड व पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ भी बातचीत की गई हैं ताकि प्रदेश के व प्रदेश से गुजरने वाले कांवडि़यों के लिए सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था हो सके। कांवडि़यों व सड़क पर गुजरने वाले अन्य लोगों आवागमन को सुचारु बनाने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए है ताकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम जनता को भी कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांवडि़यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी मार्गों पर व्यापक गश्त करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। यातायात जाम से बचने व मुख्य सड़कों से शिविर या पार्किंग स्थल दूर स्थित करने के लिए कहा गया है, जिससे उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कांवडि़यों के लिए शिविर की स्थापना सड़क किनारे से पर्याप्त दूरी पर की जाए। शिविर भी यात्रा मार्ग की तरफ ही लगाया जाए। इसके अतिरिक्तए महिला कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व अपने-अपने एरिया में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए ज्यादा ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यकता होने पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डाईवर्ट करने के लिए भी कहा गया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, मेवात और पलवल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कांवड यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा व ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App