हरियाणा में नए गृह सचिव की तलाश शुरू

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

 पंचकूला – हरियाणा में वरिष्ठ आइएएस अफसरों के रिटायरमेंट के चलते उच्च स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल लगातार जारी है। मुख्य सचिव पद पर केशनी आनंद अरोड़ा और वित्तायुक्त के रूप में नवराज संधू की नियुक्ति के बाद अब नए गृह सचिव की तलाश शुरू हो चुकी है। बता दें कि मौजूदा गृह सचिव एसएस प्रसाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, जिनकी कुर्सी संभालने के लिए आधे दर्जन से ज्यादा आईएएस लॉबिंग में जुटे हुए हैं। अगस्त 2017 में हुए पंचकूला हिंसा मामले के बाद सरकार ने तत्कालीन गृह सचिव रामनिवास को हटाते हुए 14 सितंबर को एसएस प्रसाद को इस पद पर बैठाया था। 1984 के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसएस प्रसाद तभी से गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।  अब नए गृह सचिव बनने की दौड़ में 1986 की बैच के विजय वर्धन, 1986 बैच के संजीव कौशल व धीरा खंडेलवाल और 1987 बैच के टीसी गुप्ता व देवेंद्र सिंह सबसे आगे हैं। हालांकि वरिष्ठता के अनुसार, 1985 बैच के पी राघवेंद्र राव की दावेदारी भी बनती है, लेकिन वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App