हरियाणा सरकार का एमएसएमई के लिए एनएसई से करार

चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) के उत्थान के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ गठबंधन किया है। हरियाणा सरकार के कामर्स एंड इंस्डट्रीज विभाग के एडिशनल चीफ  सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह और एनएसई के वाइस प्रेजिडेंट गौरव कपूर ने इस दिशा में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस गठबंधन के अंर्तगत एनसीई अपने एक्सचेंज प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश में एमएसएमई के सभी वित्तीय संभावनाओं से अवगत करवा उनको बढ़ावा देगी।  हरियाणा सरकार इन उद्योगों को एनएसई पटल पर लिंस्टिंग के लिए हरसंभव सहायता करेगी, जिसमें वह उनके कुल खर्च या पांच लाख रुपए तक का बीस फीसदी खर्च व्यय करेगी।