हर छात्र के अंदर अलग प्रतिभा

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

पालमपुर—शिक्षण एक ऐसा व्यवसाय है, जिसमें शिक्षक वर्ग विशेष उद्देश्य से आत्ममन का विकास और व्यक्तित्व की संपूर्णता के लिए हमेशा प्रयत्न करता रहता है। इसी कड़ी में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के प्रांगण में शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का प्रशिक्षण डा. एस. रेशमा द्वारा दिया गया। डा. एस. रेशमा गल्फ  मॉडल स्कूल दुबई में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। 20 साल के इस सुनहरे कार्यकाल में उन्होंने विभिन्न सम्मानीय पदों पर कार्य करते हुए अनेक संस्थाओं को सफलता के शिखर तक पहुंचाया, जिसके लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य  विश्वराज पुरी  के दिशा-निर्देश में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में डा. एस. रेशमा ने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्ष, पाठ योजना के अनुरूप पढ़ाई करवाने तथा शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही सृजनात्मक क्षमता को विकसित करना व रचनात्मक गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक स्वयं पढ़ने के आनंद का अनुभव नहीं करेगा। बच्चों को सिखाने का आनंद प्राप्त नहीं हो सकता। बच्चों को सिखाने का आनंदाई अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यक है कि शिक्षक अपने शिक्षण विधि में नए-नए सृजनात्मक तरीकों का प्रयोग करे। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों ने प्रश्नोत्तर किए, जिसके रुचिकर उत्तर उन्होंने दिए। डा. एस. रेशमा  ने कहा कि हर छात्र के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, यह शिक्षक के ऊपर निर्भर करता है कि वह उस प्रतिभा को कैसे उजागर करता है। प्रधानाचार्य  विश्वराज पुरी ने उनके आगमन को सुनहरा दिन बताते हुए उनका धन्यवाद किया व कहा कि हमें उनके व्यक्तित्व को प्रेरणा स्रोत मानते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य  ने उन्हें भविष्य में पुनः आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App