हां! वर्ल्डकप में गलती की, पर अफसोस नहीं

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

कोलंबो -अंपायर कुमार धर्मसेना ने स्वीकार किया है कि वर्ल्डकप फाइनल में ओवरथ्रो पर इंग्लैंड को छह रन देना गलती थी, लेकिन श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर ने साथ ही कहा कि उन्हें इस फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा। दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराने के बाद मार्टिन गुप्टिल का थ्रो सीमा रेखा पार कर गया था, जिसके बाद धर्मसेना ने पांच की जगह इंग्लैंड के स्कोर में छह रन जोड़ने का इशारा किया था। यह मैच बाद में टाई रहा और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया। अंपायर के इस फैसले से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैरान थे। धर्मसेना ने कहा कि टीवी रिप्ले देखने के बाद लोगों के लिए टिप्पणियां करना आसान होता है। उन्होंने कहा कि अब टीवी रिप्ले देखने के बाद मैं स्वीकार करता हूं कि फैसला करने में गलती हुई, लेकिन मैदान पर टीवी रिप्ले देखने की सहूलियत नहीं थी और मुझे अपने फैसले पर कभी मलाल नहीं होगा। साथ ही आईसीसी ने उस समय किए फैसले के लिए मेरी सराहना की है। धर्मसेना ने लेग अंपायर मराइस इरासमस से सलाह मशविरे के बाद इंग्लैंड के स्कोर में छह रन जोड़ने का फैसला  किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App