हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सिरदर्द

धर्मशाला—जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने का सिस्टम पूरी तरह से बंद हो गया है। लोगों ने अपने वाहनों में नंबर प्लेट लगाने के लिए अप्लाई किया है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी नंबर प्लेट नहीं मिल रही है। कंपनी ने अपनी मनमर्जी से ही सॉफ्टवेयर को बंद कर दिया है। इससे वाहन मालिकों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।  लिंक उत्सव वैंचर प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी के कर्मचारियों ने बुधवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति से अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने लिखित में बताया कि हाई नंबर सिक्योरिटी प्लेट बनाने वाली कंपनी ने बिना किसी जानकारी के पिछले 15 दिनों से कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर ही बंद कर दिया है, जिससे नंबर प्लेट के लिए अप्लाई भी नहीं किया जा रहा है, और न ही कोई नंबर प्लेट बनकर आ रही है। इतना ही नहीं , वाहनों की आरसी बनने में भी कई प्रकार की परेशानियां आ रही है। उन्होंने उपायुक्त कांगड़ा से परिवहन विभाग से इस संबंध में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने सिक्योरिटी प्लेट के लिए पैसे जमा करवाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द वाहनों की प्लेट मिलनी चाहिए। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा नंबर प्लेट भेजने की बजाय बार-बार बहानेबाजी की जा रही है। उन्होंने इस संदर्भ में जल्द ही उचित कार्रवाई किए जाने की मांग डीसी के समक्ष रखी है।