हिंदोस्तान-तिब्बत सड़क बहाल

रिकांगपिओ । गुरुवार को किन्नौर जिला में हिंदोस्तान-तिब्बत सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया। रांगले के पास बीते पांच दिनों से अवरुद्ध मार्ग के बहाल होते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। पीडब्ल्यूडी भाबा नगर ने बीते बुधवार व गुरुवार को कार्य स्थल पर बड़े स्तर का मशीन प्रयोग कर चौक हुए सभी कलवटो को खोल दिया। साथ ही अस्थायी पुल के दिनों ओर कटे सड़क मार्ग को भी ठीक किया गया। इस सड़क मार्ग के बहाल होने से अब से अधिक मीरु,यूला, उरनी पंचायत क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचा है। अवरुद्ध मार्ग के दिनों और फंसे वाहन भी अपने अपने गंतव्य स्थानों की और निकल पड़े। उधर, मीरु पंचायत प्रधान किरण कुमारी नेगी ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग के बहाल होने से क्षेत्र के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन पीडब्ल्यूडी जब तक इस स्थान पर स्थायी पुल का निर्माण नही कर लेता इस तरह की समस्या बीच-बीच में उत्पन होती ही रहेगी। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर स्थायी पुल के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा चुका है। उन्होंने विभाग से जल्द स्थायी पुल का निर्माण कार्य शुरु करने की भी मांग की है ताकि स्थायी हल हो सके।