हिमकेयर रजिस्ट्रेशन में कांगड़ा आगे

By: Jul 16th, 2019 12:02 am

118314 परिवार स्वास्थ्य देखभाल योजना में हुए शामिल

 धर्मशाला -हिमाचल की जनता को बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने को शुरू की गई हिमकेयर स्वास्थ्य देखभाल योजना में पंजीकरण करवाने को जिला कांगड़ा पहले स्थान पर है। प्रदेश में 10 जुलाई तक इस योजना के तहत तीन लाख 70 हजार 26 परिवारों ने अपनी रजिस्टे्रशन करवाई है। इसमें कांगड़ा में ही एक लाख 18 हजार 314 परिवार पंजीकृत हैं। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा हिमकेयर योजना में पंजीकृत परिवारों का आंकड़ा कांगड़ा के नाम है। इसके अलावा लाहुल-स्पीति में सबसे कम तीन हजार दो तथा किन्नौर में 5867 परिवार पंजीकृत हुए हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल सरकार ने इस वर्ष हिमकेयर स्वास्थ्य देखभाल योजना को शुरू किया था। इस योजना में सरकारी कर्मचारी तथा मेडिकल रिइंबर्समेंट लेने वालों को छोड़ अन्य सभी को शामिल किया गया है। योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को बीमारी के  उपचार के दौरान पांच लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 10 जुलाई की समयावधि तक प्रदेश भर में तीन लाख 70 हजार 26 परिवारों ने अपनी रजिस्टे्रशन करवाया है। इसमें बिलासपुर में 15446, चंबा में 12812, हमीरपुर में 33141, कांगड़ा में एक लाख 18 हजार 314, किन्नौर में 5867, कुल्लू में 18790, लाहुल-स्पीति में तीन हजार दो, मंडी में 48834, शिमला में 38030, सिरमौर में 19376, सोलन में 30337 तथा ऊना में 26077 आवेदन इस योजना के तहत विभाग के पास पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि हिमकेयर योजना में परिवारों के पंजीकरण का आंकड़ा सर्वाधिक जिला कांगड़ा का है। योजना के तहत कार्ड धारक परिवारों को उपचार में आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App