हिमकेयर शिखर पर, सवा छह लाख परिवार पंजीकृत

By: Jul 18th, 2019 12:01 am

शिमला – जयराम सरकार की हिमकेयर योजना शिखर पर पहुंचती नजर आ रही है। जो लोग आयुष्मान योजना के दायरे से बाहर हुए, उन लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना का तोहफा दिया। प्रदेश में इस योजना के तहत सवा छह लाख परिवार पंजीकृत हो गए हैं। पंजीकरण के लिए सरकार ने दस जुलाई अंतिम तारीख रखी थी, जबकि दूरदराज जिला लाहुल-स्पीति और पांगी के लिए 15 जुलाई रखी। फिलहाल पंजीकरण के लिए तिथि नहीं बढ़ेगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पहली जनवरी, 2019 से स्वास्थ्य योजना ‘हिमकेयर’ के तहत छह लाख 25 हजार परिवार पंजीकरण हुए हैं। अब तक 25 हजार से अधिक लाभार्थियों ने 26 करोड़ रुपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ पंजीकृत अस्पतालों में प्राप्त किया है। हालांकि इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी, लेकिन जनता की मांग देखते हुए प्रदेश सरकार ने पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर दस और 15 जुलाई कर दी थी। हिमकेयर योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल), पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले (जो कि आयुष्मान भारत में पंजीकृत नहीं हैं) और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, से प्रीमियम नहीं लिया गया, जबकि सामान्य एवं एपीएल श्रेणी के परिवारों से एक कार्ड के लिए एक हजार रुपए एक साल के लिए तय है। इस योजना में सभी तरह की आम व गंभीर बीमारियां शामिल की गई हैं। लाभार्थी प्रदेश में आयुष्मान भारत के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन से लाभार्थियों के स्वास्थ्य सुविधाओं पर होने वाले खर्चे में भारी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 202 अस्पताल इस योजना के तहत इम्पैनल हैं, जिसमें 40 निजी अस्पताल भी शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App