हिमकैप्स कालेज बढ़ेडा में बांटे 165 पौधे

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

ऊना—आरोग्य भारती और सेव ट्री सेव प्लेनेट संस्थाओं के संयुक्त तत्त्वावधान में हिमकैप्स कालेज बढ़ेड़ा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण और जल संकट से निपटने बारे विस्तृत चर्चा की गई। शिविर में 165 औषधीय पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और कालेज कैंपस में पौधारोपण किया। इस मौके पर डा. जीएस देहल ने कहा कि हमारे आसपास पेड़ों की कमी से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। इसी वजह से कभी बेमौसमी बरसात तो कभी अत्याधिक गर्मी और अत्याधिक सर्दी के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के संतुलन को कायम करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी केवल पौधारोपण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमें रोपित किए गए पौधों की उचित देखभाल, समय पर पानी व खाद इत्यादि भी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर आरोग्य भारती संस्था से डा. हेम राज व कैप्टन अजय ठाकुर और सेव ट्री सेव प्लेनेट संस्था से डा. जीएस देहल, डा. जगजीत कौर और शंकुतला शर्मा उपस्थित थे। इसी कड़ी में बुधवार को दोनों संस्थाओं द्वारा एमएम लाल पब्लिक स्कूल जलग्रां में भी पौधारोपण किया गया और 60 औषधीय व अन्य पौधे वितरित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App