हिमाचली गबरू की कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चांदी 

By: Jul 14th, 2019 12:05 am

समोआ में अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को 96 किग्रा भार वर्ग में सफलता

टौणी देवी –देश की झोली को लगातार मेडलों से भरने वाले अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। लगातार आठवीं बार कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उतरे विकास ठाकुर ने पांचवां मेडल लेकर देश को एक और बड़ी कामयाबी हासिल करवाई है। हमीरपुर के विकास ठाकुर ने आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में चैंपियनशिप के लिए खूब पसीना बहाया। इसके बाद चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए वह चार जुलाई को समोआ पहुंचे। स्पर्धा में विकास ठाकुर ने कुल 338 किलोग्राम भार उठाया, जिसमें स्नैच में 153 और क्लीन व जर्क में 185 किलोग्राम भार शामिल था। हमीरपुर जिला की टौणी देवी तहसील के पटनौण निवासी विकास ठाकुर लुधियाना में पिता के साथ रहते हैं। विकास दुनिया की नजरों में 2014 में आए, जब उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर जीता। इसके बाद 2018 में उन्होंने ब्राउन जीता। विकास ठाकुर छह बार नेशनल चैंपियन व रिकार्ड होल्डर रहे हैं। इस बार विकास ठाकुर ने 96 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। विकास ठाकुर के पिता बृज लाल ठाकुर व माता आशा ठाकुर बेटे की एक बार फिर कामयाबी पर बेहद खुश हैं। विकास ठाकुर ने हर प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर देश के साथ ही प्रदेश का नाम चमकाया है।

अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर निगाह

पिता बृज ठाकुर ने बताया कि अब विकास ठाकुर का अगला इवेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप होगा, जिसमें वह 19 से 25 सितंबर को थाईलैंड में दमखम दिखाएंगे। हिमाचल के साथ टौणी देवी क्षेत्र के लिए इससे बडे़ गर्व की कोई और बात नहीं हो सकती। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, टौणी देवी से बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर, पटनौण पंचायत के प्रधान राजीव ठाकुर, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार व बीडीसी प्रोमिला ने  विकास ठाकुर को आठवीं बार कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भाग लेकर फिर पदक लाने पर बधाई दी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App