हिमाचल में शराब महंगी

By: Jul 22nd, 2019 12:12 am

अंगे्रजी के साथ देसी के भी पांच फीसदी बढ़े दाम, बीयर की कीमतों पर कोई असर नहीं

शिमला -हिमाचल में शराब के दाम बढ़ा दिए गए हैं। सरकार का दावा है कि उसने तीन साल के बाद राज्य में शराब दामों में बढ़ोतरी की है, हालांकि नए शराब ठेके देने के दौरान ठेकेदारों ने अपने स्तर पर दाम बढ़ाए थे। अब कंपनियों को हो रहे नुकसान को दूर करने के लिए दाम में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पांच फीसदी दरें बढ़ने से हर तरह की शराब की बोतल के दाम में पांच से 30 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। अंगे्रजी शराब के साथ देसी शराब के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं, केवल बीयर के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। रविवार से ही प्रदेश में शराब की बोतलों पर नए रेट लागू हो गए हैं। सरकार ने कहा है कि हर बोतल मैक्सिमम रिटेल प्राइज पर ही बेची जाएगी। सूत्रों के अनुसार शराब के दामों में पांच फीसदी बढ़ोतरी से जहां शराब कंपनियों को फायदा होगा, वहीं इस पर लगने वाले वैट की वजह से सरकार को भी सालाना 10 करोड़ रुपए तक की अतिरिक्त आमदनी होगी। इसका पूरा बोझ पियक्कड़ों पर ही पड़ेगा। इन दामों में बढ़ोतरी पहले अप्रैल महीने से की जानी थी, क्योंकि दूसरे राज्यों में भी यह महंगी हुई, लेकिन यहां पर अधिकारिक रूप से सरकार ने दाम नहीं बढ़ाए थे। बावजूद इसके शराब ठेकेदार अपने तय दामों पर प्रदेश में महंगी शराब बेच रहे थे। अब सरकार ने खुद दाम बढ़ाए हैं, क्योंकि निर्माता कंपनियों का कहना था कि इसे बनाने के लिए जो सामग्री लगती है, वह जीएसटी के दायरे में आती है और जीएसटी के कारण वह सामग्री महंगी हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में शराब को जीएसटी से बाहर रखा गया है और इस पर सरकार वैट वसूलती है परंतु इसकी निर्माण सामग्री पर जीएसटी लागू होता है और इसके महंगे होने की मार पड़ी है। यहां प्रति बोतल दाम में पांच से 30 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। ब्रांडेड स्कॉच आदि में प्रति बोतल 30 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।

अब ये होंगी नई कीमतें

अंग्रेजी शराब के रेगुलर ब्रांड जैसे रॉयल स्टैग 550 रुपए प्रति बोतल की दर से बेची जा रही थी, वह अब 565 रुपए के हिसाब से मिलेगी। ब्लैंडर प्राइड की बोतल 20 रुपए तक महंगी होगी। इसी तरह से हंडरेड पाइपर की बोतल 2170 रुपए की तो वोदका की 565 रुपए की मिलेगी। बैगपाइपर के दाम 440 रुपए प्रति बोतल होंगे, वहीं डायरेक्टर स्पेशल 475, आरसी 560 तथा वैट-69 1515 रुपए की दर से मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App