हिमोत्कर्ष कालेज में नए सत्र शुरू

By: Jul 12th, 2019 12:10 am

ऊना—एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की गई। गुरुवार को कालेज परिसर में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के उपलक्ष्य में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इसमें कालेज प्रबंधन समिति, कालेज स्टाफ सदस्य व कालेज छात्राओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। कालेज प्रबंधन समिति अध्यक्ष यशपाल सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय 15वें शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। पिछले 14 वर्षों के दौरान कालेज से 1050 से अधिक छात्राएं स्नातक उपाधिक प्राप्त कर सफलता पूर्वक अपने शिक्षण लक्ष्यों को हासिल कर पाई हैं। जबकि 200 से अधिक छात्राओं ने कालेज परिसर में हॉबी कक्षाओं में भी व्यावसायिक दक्षता हासिल कर स्वरोजगार में स्थापित हो आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मौजूद शैक्षणिक सत्र में कालेज में बीए-एक, बीए-दो, बीए-पांच सत्र के लिए छात्राओं ने प्रवेश लि या है। जबकि जमा एक व जमा दो की कक्षाओं में आर्ट्स व मेडिकल व नॉन मेडिकल विषयों में छात्राएं अध्ययन रत हैं। उन्होंने बताया कि कालेज में छात्राओं को व्यावसायिक दक्षता प्रदान करने के उद्देश्य से नियमित पढ़ाई के साथ साथ हॉबी कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं। इसमें फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन व कम्प्यूटर बेसिक्स के तकनीकी कोर्सेज के रूप में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीकॉम, बीसीसी, बीबीए व पीजीडीसीए के नए पाठयक्रम शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार के तहत शिक्षा विभाग से उठाया गया है। शीघ्र ही इस दिशा में साकारात्मक परिणाम आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि नए पाठयक्रम शुरू होने से छात्राओं को मिल पाएगा। वहीं, कालेज में छात्राओं के लिए खेलों व संगीत की शिक्षा का भी विशेष प्रबंध किया गया है। कालेज छात्राओं को प्राचार्य डा. किशोर कुमार ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कालेज में गुणवता पूर्ण व संस्कारपूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। वहीं, छात्राओं को सुरक्षित वातावरण में उच्च व तकनीकी शिक्षा देने के लि कालेज प्रबंधन कटिबद्ध है। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव डा. रविंद्र सूद ने कहा कि बीए-एक वर्ष में दाखिला लेने वाली पांच मेधावी छात्राओं को 80 फीसदी से अधिक अंक की शर्त पूरी करने पर कॉलेज फीस में पूर्णतया छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि कालेज में मेधावी व पात्र छात्राओं को फ्री होस्टल सुविधा भी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में कालेज प्रबंधक जितेंद्र कंवर, प्रबंधन समिति संगठन सचिव अशोक ऐरी, हिमोत्कर्ष महिला मंच सदस्य रमा कंवर, कॉलेज अधीक्षक रविंद्र डोगरा, सहायक प्रो. ममता पठानिया, आरती, रमन, गणेश लटठ, हरप्रीत, ज्योति, पूजा अग्रवाल, गीता, रेखा रानी, रेणू बाला, रूचिका, हरप्रीत देवी, रेखा जसवाल, मनोज, दम्यंति, ओम प्रकाश शर्मा, नेहा सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App