हिम गौरव आईटीआई में भाषण प्रतियोगिता

By: Jul 11th, 2019 12:05 am

संतोषगढ़—स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय औषध दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत बुधवार को हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ में स्वास्थ विभाग हरोली की टीम ने नशे के मक्कडजाल में फंसते या रहे युवकों को जागरूक करते हुए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ के सभी  ट्रेनियों व अनुदेशकों ने भाग लिया। वहीं, इस कार्यक्रम में बीएमओ हरोली डा. बलराम कुमार धीमान ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में डा. नरेश व स्वास्थ्य संयोजक विजय कुमारी, सुरिंद्र कुमार व दिनेश कुमार ने युवाओं को नशों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए इसके रोकथाम के उपाय बताए। वहीं, कार्यक्रम में नशे के दुष्प्रभावों पर भाषण प्रतियोगिता व स्किट प्रस्तुति से युवायों को जागरूक किया गया। भाषण प्रतियोगिता में मेकेनिक इलेट्रॉनिक्स अंतिम वर्ष का छात्र विशाल कुमार प्रथम व इलेक्ट्रीशियन में से राजन कुमार द्वितीय स्थान पर व मेकेनिक इलेट्रॅनिक्स में अंकित कुमार तीसरे स्थान पर रहा। जबकि युवराज, विवेक, अच्छर सिंह, नरेश का भी प्रदर्शन बढि़या रहा और स्किट प्रतियोगिता में परमिंद्र, शादीलाल, अक्षित, संदीप, गुरबख्श व निखिल की टीम पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता में अग्रिण स्थान पर रहे इन सभी ट्रेनियो को बीएमओ हरोली बलराम धीमान ने नकद राशी इनाम पुरस्कार वितरत कर टे्रनियों को सम्मानित किया। इस मौके पर हिम गौरव आईटीआई के प्रधानाचार्य ई. विजय जोशी व समाजसेवी संजय जोशी ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस कार्यक्त्रम में प्रबंधक रणवीर सिंह, गु्रप अनुदेशक सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, अनुदेशक विक्रम, गुरनिंद्र, नरेश, संदीप कुमार, संदीप, सुमित कुमार, टेक सिंह, रविंद्र, गणेश, श्याम लाल, अमरजीत, धनी राम, मनमोहन, गगनदीप ममता, पूनम उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App