हुनर दिखाने को हिमाचली होनहार तैयार

By: Jul 19th, 2019 12:06 am

मलेशिया कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए कल पकड़ेंगे फ्लाइट, 21 से चैंपियनशिप

नालागढ़ – 21 जुलाई से मलेशिया के शहर मेलाका में शुरू हो रहे कबड्डी वर्ल्ड कप में हिमाचल के पुरुष व महिला खिलाडि़यों के साथ नालागढ़ के दभोटा निवासी राकेश चंदेल भारतीय पुरुष टीम, जबकि संजीव ठाकुर महिला टीम के कोच चुने गए हैं। राजपुरा निवासी कबड्डी खिलाड़ी अभिनंदन जहां पुरुष टीम का हिस्सा हैं, प्रदेश की चार महिलाओं को महिला टीम में जगह मिली है। मेलाका में वर्ल्ड कप मुकाबले 28 जुलाई तक खेले जाएंगे। शुक्रवार शाम पांच बजे कोच व खिलाड़ी मलेशिया के लिए चेन्नई से रवाना होंगे। बता दें कि न्यू कबड्डी फेडरेशन के तत्त्वावधान में यह वर्ल्ड कप आयोजित करवाया जा रहा है। वर्ल्ड कप में पुरुष वर्ग की 32 व महिला वर्ग की 16 टीमें भाग लेंगी।  आईआईपीकेएल के पहले सीजन में बंगलूर राईनोज ने खिताब अपने नाम किया और इस टीम के कोच राकेश चंदेल थे। उनकी इस कामयाबी पर उन्हें टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया। इसी सीजन में महिलाओं की टीम लेकर गए कोच संजीव ठाकुर की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की ओर से जहां हिमाचल की चार खिलाडि़यों का चयन वर्ल्ड कप के लिए हुआ, वहीं संजीव को महिला टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया।  एनआईएस कोच जयपाल चंदेल ने कहा कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि इस वर्ल्ड कप में नालागढ़ निवासी राकेश चंदेल व संजीव ठाकुर दोनों टीमों के कोच बने हैं, जबकि अभिनंदन ठाकुर पुरुष टीम व बिलासपुर होस्टल की चार महिला खिलाडि़यों का चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App