हुवावे ने लांच की जीटी एक्टिव वॉच

चीनी कंपनी हुवावे ने नई हुवावे वॉच जीटी एक्टिव को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 15990 रुपए है और उसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी गई है। हुवावे वॉच जीटी एक्टिव में 1.39 इंच का एमोलेड एचडी डिस्प्ले दिया या है, जिसका रेजोल्यूशन 454×454 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच का बैटरी बैकअप दो सप्ताह का है क्योंकि इसेमं डुअल चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें खुद का इन हाउस लाइट ओएस का इस्तेमाल किया है। साथ ही इस वॉच में ट्रूस्लीप 2.0 और टरूसीन 3.0 दिया गया है, जो उपयोगकर्ता की सोने और स्वास्थ्य की हर एक गतिविधि पर नजर रखता है। साथ ही बेहतर नींद लेने के लिए यह 200 से अधिक सजेशन उपलब्ध कराता है।  हुवावे घड़ी को नारंगी और हरे रंग के विकल्पों में बेच रहा है। नई लांच की गई घड़ी हृदय गति और नींद की निगरानी कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसे सामान्य घड़ी की तरह उपयोग करतें हैं तो आप एक महीने की बैटरी लाइफ तक पा सकते हैं। कंपनी की नई घड़ी एक इन-हाउस लाइट ओएस द्वारा संचालित है, जिसे दोहरे चिपसेट के साथ जोड़ा गया है।