हूटर-सायरन बजते ही हमीरपुर में मचा हड़कंप

By: Jul 12th, 2019 12:10 am

भूकंप के साथ बस अड्डे के पास लगी आग, एसपी ऑफिस में शार्ट सर्किट, विद्युत उपकेंद्र ध्वस्त

 हमीरपुर —गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हमीरपुर शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां भूकंप आने की हलचल हुई। लोगों में चर्चा छिड़ गई कि कहां आया भूकंप। यही नहीं कुछ देर में हल्ला पड़ गया कि एसपी ऑफिस में शॉर्ट सर्किट हो गया और बस स्टेंड के पास दुकानों में आग लग गई। बाद में पता लगा कि मट्टनसिद्ध में 220/132 केवी विद्युत उपकेंद्र ध्वस्त हो गया। यह भी अफवाह फैली की सुजानपुर का सैनिक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया और नादौन का पुल गिर गया। पुलिस, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य महकमे, दमकल विभाग समेत अन्य विभागों की गाडि़यां शहर में घूमती हुई नजर आईं। लोगों में पहले तो लगा कि कहीं कुछ हुआ है लेकिन बाद में पता चला कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर में मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। दरअसल मॉक ड्रिल में बिलकुल ऐसे सीन क्रिएट किए गए थे कि मानों सब सच हो। जैसे ही मॉक ड्रिल शुरू हुई उपायुक्त हरिकेश मीणा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एडीसी रत्तन गौत्तम सहित सभी प्रशासनिक व विभागीय स्तर के नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्व में जुट गए। हमीरपुर जिला मु यालय में बस अड्डे के आस-पास आग लगने तथा भवन गिरने, मट्टनसिद्ध में 220/132 केवी विद्युत उपकेंद्र के ध्वस्त होने, पुलिस अधीक्षक कायाज़्लय में शॉर्ट सर्किट से आग लगने, सुजानपुर में सैनिक स्कूल भवन के आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त होने तथा नादौन में ब्यास नदी पर पुल ढहने के कृत्रिम घटनाक्त्रम इस दौरान तैयार किए गए थे। इन्हीं घटनाओं पर आईआरएस के अंतर्गत राहत व बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App