होरण नृत्य सीख रहे छात्र

कुल्लू—बहस नाट्य एवं कलामंच और भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में जिला मुख्यालय कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में दस दिवसीय कार्यशाला का आगाज किया गया, जिसमें कालेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं को परंपरागत भौंउरू गीत के साथ-साथ होरण नृत्य की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। यह कार्यशाला दस दिन तक चलेगी, जिसका समापन 30 जुलाई को होगा। बहस नाट्य कलामंच के सदस्यों में ज्योति, कनिका, रेखा, अनिता ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी, जिसमें वेस्ट मैटीरियल को इस्तेमाल कर आकर्षक वस्तुएं बनाने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में होरण नृत्य की बारीकियां ईश्वरी शर्मा,  शेर सिंह सिखा रहे हैं,  जबकि भौउंरू गीत के बारे में रेडियो कलाकार सरला चंबियाल जानकारियां दे रही हैं। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट को लेकर बहस नाटय कलामंच की सदस्य ज्योति और अन्य सदस्य जानकारियां प्रदान करेंगी।