होली स्कूल ओवरआल चैंपियन

By: Jul 20th, 2019 12:06 am

अंडर-19 गर्ल्ज टूर्नामेंट में दिखाया जलवा, मार्च पास्ट की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भरमौर ने जीता खिताब

होली -भरमौर जोन की छात्राओं की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली ओवरआल चैंपियन बना है। मेजबान स्कूल की छात्राओं ने बेहतर कदम से कदम मिला मार्च पास्ट की ट्रॉफी भी अपने कब्जे में कर ली है। इसके अलावा शह और मात के खेल में भी होली स्कूल की छात्राएं अव्वल रहीं और चैस प्रतियोगिता में भी बाजी मार ली। कुल मिलाकर खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली की खिलाडि़यों का जलबा पूरी तरह से दिखा है, जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गर्ल्ज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर खिताब जीते हैं। अलबता चार दिनों तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली में चली खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन समारोह में जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं भाजपा मंडल भरमौर के अध्यक्ष सत्य प्रसाद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विभिन्न खेलों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी। साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देकर प्रतिभावान खिलाडि़यों को अपनी खेल कौशल दिखाने का मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने अपनी तरफ  से 5100 की राशि प्रदान करने का भी ऐलान किया। चार दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली को ओवरआल चैंपियन का खिताब देकर नवाजा गया। इससे पूर्व मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने मुख्यातिथि को टोपी व शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जोन प्रभारी यशपाल सिंह ने चार दिनों तक यहां पर आयोजित की गई गतिविधियों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा। इस मौके पर जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य चरणजीत ठाकुर, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य होली कुठेड़ अनूप कुमार, जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन के उपाध्यक्ष प्यार सिंह चाढक, भाजपा मंडल सचिव सुभाष कपूर, रविंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम चंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App