होली स्कूल में स्टाफ का टोटा

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

चंबा —भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली में शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अंधकर में डूबने लगा है। स्कूल मंे पिछले करीब एक वर्ष से खाली चल रहे शिक्षकों सहित स्टाफ के  के पदों के चलते पढ़ाई के अलावा स्कूल के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अलावा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। जनजाति विकास समिति भरमौर होली के सदस्य अनिल भराण, श्याम शर्मा, साहिल, सुमित, अमित सन्नी, बलवंत, अनीश एवं कुलदीप सहित छात्रों के अविभावकों ने भी स्कूल मंे खाली चल रहे शिक्षकों के पदों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उपरोक्त सदस्यों का कहना है कि स्कूल में करीब एक साल से प्रिंसीपल, पीजीटी केमिस्ट्री, पीजीटी इतिहास, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स संस्कृत, पीईटी  एवं डीएम के अलावा सीनियर असिस्टेंट व क्लर्क सहित कुल दस पद खाली चल रहे हैं। इससे छात्रों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार के अलावा संबंधित विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक वर्ष का समय बीत जाने पर भी पदों को न भर पाना निंदनीय विषय है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अलावा सरकार होली स्कूल में खाली चल रहे पदों जल्द भरने की मांग उठाई है, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित बच सके। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App