होशियारा राम अध्यक्ष योगराज चुने उपप्रधान

By: Jul 14th, 2019 12:05 am

तीसा—मिड-डे मील वर्कर्ज यूनियन की कल्हेल इकाई का सम्मेलन शनिवार को मधुवाड़ में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता यूनियन सदस्य महबूब ने की। सम्मेलन में सीटू की जिला महासचिव सुदेश ठाकुर व जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र कुमार भी विशेष तौर से मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान इकाई की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। सम्मेलन के दौरान होशियारा राम को आम सहमति से अध्यक्ष चुन लिया गया।  इसके अलावा योगराज उपप्रधान, हंसराज सचिव, नासिर सहसचिव व कांता देवी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी में रेखा देवी, लालदेई, नयना, हुसैन, नासिर, भीलो राम, कर्मचंद, तासी राम, दौलत, मजीद व जस्सा आदि को सदस्य के तौर पर स्थान दिया गया है। इस दौरान मिड-डे मील वर्कर्ज की मांगों व समस्याओं पर भी चर्चा कर आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भाजपा और केंद्र में दोबारा से मोदी सरकार के सत्तासीन होने के बाद मिड-डे मील वर्करों की मांगों व समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि 1500 रुपए के मासिक मानदेय में महंगाई के दौर में परिवार के गुजर- बसर में दिक्कतें पेश आ रही हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App