100 अंकों से ज्यादा चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11,600 के ऊपर खुला

गुरुवार को लाल निशान पर बंद होने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार पर कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स 161 अंक चढ़कर 39,058 पर खुला और एनएसई का निफ्टी 31 पॉइंट्स ऊपर 11,627.95 पर खुला। कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें एनटीपीसी (1.46 फीसदी), भारती एयरटेल, वेदांता, इंडसइंड और टाटा स्टील प्रमुख रहे। इन पांचों शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई के निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (1.46 फीसदी), वेदांता (1.1 फीसदी), टाटा स्टील (1.03 फीसदी), एनटीपीसी (1.02 फीसदी) और इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस (1.02 फीसदी) प्रमुख रहे। दोनों प्रमुख सूचकांकों के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली उनमें सेंसेक्स पर इन्फोसिस, कोटक बैंक, मारुति प्रमुख हैं। वहीं निफ्टी पर यस बैंक, इन्फोसिस , विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार ने 300 पॉइंट्स से ज्यादा का गोता लगाया था। सेंसेक्स 318 अंक गिरकर 38,897.46 पर जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 90 अंक लुढ़ककर 11,569 पर बंद हुआ था। हालांकि गुरुवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था।