108 में गूंजीं किलकारियां

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

हमीरपुर—एंबुलेंस सेवा 108 में एक महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। एंबुलेंस में तैनात कुशल स्टाफ के सही समय पर लिए गए निर्णय के कारण जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। 21 जुलाई 2019 को 33 वर्षीय नीशु बाला प्रसव वेदना से पीडि़त थी। उसको उच्च रक्तचाप होने के कारण सीएचसी नादौन से हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया था। उसके घर वालों ने तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए 3ः15 बजे पर 108 पर कॉल की। यह केस सीएचसी नादौन स्थित 108 एंबुलेंस के ईएमटी समाइली व पायलट मुलकराज को सौंपा गया। बिना देर किए एंबुलेंस स्टाफ  मरीज को एबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज हमीरपुर ले जाने के लिए सीएचसी नादौन से अपने मिशन पर निकल पड़े। ईएमटी ने मरीज मुआयना किया और पाया कि प्रसव किसी भी समय हो सकता है। इसलिए ईएमटी ने आवश्यक तैयारी करके प्रसव को एंबुलेंस में ही निपटाने का निर्णय लिया। चुंकि प्रसव होने ही वाला था। ईएमटी के प्रंशसनीय प्रयासों से एंबुलेंस के अंदर 3ः35 बजे पर बच्ची का जन्म हुआ। ईएमटी ने तुरंत उसकी सक्षनिंग और सफाई की तथा उसे जीवन रक्षक सुविधा मुहैया कराई। तुरंत मिले इस समर्पित प्राथमिक उपचार  बाद उसे आगे के उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर में सुरक्षित भर्ती कराया। इस अवसर पर पंकज कुमार, जिला अधिकारी ने ईएमटी समाइली व पायलट मुलकराज को इस उपलब्धि पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App