109 हेक्टेयर में लगेंगे 62900 बूटे

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और यह तभी संभव होगा जब खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने धौणकोठी में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत अर्जुन का पौधा लगाने के बाद जनसभा को संबोंधित करते हुए कही। विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष बिलासपुर डिवीजन में 109 हेक्टेयर भूमि पर 62 हजार नौ सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में जिला बिलासपुर में 32 प्रतिशत भूमि वन क्षेत्र के अधीन है और वन क्षेत्र का ओर अधिक आकार बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा बिलासपुर जिला के जबली में भूमि का चयन किया गया है। चयनित भूमि पर कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर, बेटा-बेटी होने पर पौधा लगाकर पुण्य का लाभ अर्जित कर सकते है। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में वनों का आकार बढ़ाने के लिए सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी और इस अभियान को मिशन मोड में लेना होगा तभी हम प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही काफी नहीं है, परंतु उनकी देखभाल कर उन्हें जीवित रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी सरोज भाई पटेल, एसडीएम नरेंद्र आहुलवालिया, उपनिदेशक पशुपालन डा. अविनाश शर्मा, प्रधान सुरेंद्र पाल, उपप्रधान शंकर दास, पूर्व प्रधान श्याम लाल, बूथ अध्यक्ष गिरधारी लाल ठाकुर व बीडीसी सदस्य अमर नाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App