11 को प्रदर्शन करेगा मजदूर संघ

By: Jul 3rd, 2019 12:02 am

मांगें पूरी न होने पर रोष, संघ ने प्रदेश सरकार को दी चेतावनी

रिकांगपिओ –हिमाचल पथ परिवहन मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर 11 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। हालांकि संघ की ओर से धरना प्रदर्शन की जगह तय नही है लेकिन सम्भावना जताई जा रही है कि संघ का यह धरना प्रदर्शन रिकांगपिओ में ही होगा। संघ ने हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ के प्रबंधन को चेताया है कि यदि धरना शुरू होने से पहले कर्मचारियों की मांगों पर संतोष जनक निर्णय नही लिया गया तो उन्हें गंभीर परिणम भुगतने पड़ेंगे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने प्रेस को जारी लिखित व्यान में बताया कि संघ द्वारा निगम के रिकांगपिओ प्रबंधन को धरना प्रदर्शन की सूचना दे दी गई  है। परिवहन निगम का रिकांगपिओ प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों पर गौर करने की बजाए कर्मचारियों का दबाब बना रहे है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक रिकांगपिओ द्वारा कई कर्मचारियों के विरुद्ध मनमाना रवैया अपनाने का मामला मीडिया में उजागर करने पर अधिकारी कर्मचारियों पर ओर ज्यादा दबाब डाल रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि रिकांगपिओ डिपो के कार्यालय में ऐसे कई बाबू बैठे है जो फिल्ड स्टाफ  कर्मचारियों का एनपीएस फार्म तक गलत भर रहे है जिस का  खामियाजा चालक-परिचालक को भुगतना पड़ रहा है। इसी तरह कई कर्मचारियों के टेक्स से संबंधित 16 नंबर फार्म भी रिकांगपिओ डीपी के कार्यालय में नहीं भरे जा रहे है जबकि प्रदेश के अन्य डिपुओं में यह फॉर्म उन्ही कार्यालयों में ही भरवाए जाते है। ऐसे खामियों के बारे पूछे जाने पर हर गलती को क्लेरिकल मिस्टेक बता कर टाल जाते है। उन्होने कहा कि रिकांगपिओ डिपो में की जा रही ऐसे शोषण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App