13 बेटियों के नाम की एफडी  168 गृहिणियों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Jul 8th, 2019 12:10 am

आनी—जनमंच के दौरान कृषि मंत्री हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 168 महिलाओं को गैस कनेक्शन और बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 13 कन्याएं के नाम एफडी के दस्तावेज प्रदान किए। कृषि मंत्री ने बताया कि इस जनमंच के तहत 12 पंचायतों में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। अब इन पंचायतों में सभी परिवारों को गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। जनमंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर भी लगाया, जिसमें लगभग 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। राजस्व विभाग ने लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाकर दिए। एचआरटीसी के अधिकारियों ने बस किराए में छूट से संबंधित 52 कार्ड तैयार किए।  जनमंच के दौरान उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अमर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, जिला एवं उपमंडल स्तर के अधिकारी, महिला एवं युवक मंडल के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में 12 पंचायतों के लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App