13 हजार में रामेश्वरम से कन्याकुमारी की सैर

By: Jul 21st, 2019 12:01 am

आईआरसीटीसी पहली अगस्त से चला रही यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन

पंचकूला – अगर आप धार्मिक यात्रा के लिए प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन आप्शन है। आप मात्र 13 हजार में रामेश्वरम से कन्याकुमारी के बीच आने वाले तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे, वो भी स्पेशल ट्रेन से, जिसका शेड्यूल जारी हो गया है और बुकिंग भी चल रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) दक्षिण भारत के सात धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए एक अगस्त को स्पेशल ट्रेन चला रही है।  चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो अगस्त की अल सुबह यह ट्रेन पहुंचेगी। ट्राइसिटी के लोग दो अगस्त अल सुबह से इस ट्रेन से 13 दिन और 12 रातों का सफर कर सकते हैं। इस धार्मिक यात्रा का आनंद उठाने के लिए प्रति यात्री को 13230 रुपए खर्च करने होंगे। ट्रेन में कुल 804 सीटें हैं, जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से रामेश्वरम के रामनाथ स्वामी टेंपल, मदुरई के मीनाक्षी टेंपल, कन्याकुमारी में पद्मनाभ स्वामी टेंपल, त्रिवेंद्रम में संथगिरी आश्रम और तिरुचिरापल्ली के रंगनाथ स्वामी टेंपल के दर्शन के बाद लोगों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराएगी। वहीं करनूल स्थित पद्मावती टेंपल के दर्शन कराने के बाद करनूल सिटी से ट्रेन वापस जयपुर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी।

सेहत जांच के लिए डाक्टर भी रहेगा मौजूद

यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी फोर्स मुस्तैद रहेगी, यात्रियों को धर्मशाला व अन्य जगह ठहराया जाएगा।  यात्रियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर रेलवे डाक्टर की सुविधा मिलेगी और यात्रियों को थ्री टायर स्लीपर क्लास ट्रेन की सुविधा दी जाएगी, जिसमें मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बॉयो टायलेट और अन्य सुविधाएं होंगी। भारत दर्शन ट्रेन पैकेज के तहत यात्री ने बुकिंग कराई है और किसी कारण कैंसिलेशन कराना पड़ रहा है तो प्रति यक्ति 100 रुपए कैंसिलेशन चार्ज लगेगा। इसके साथ भी एक शर्त रहेगी कि कैंसिलेशन 15 दिन के अंदर होना चाहिए। यात्रा शुरू होने से आठ से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर 25 फीसदी और चार से सात दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। वहीं इसकी बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित कार्यालय से भी यात्री भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन की टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App