15 जुलाई से खुलेंगे सेब नियंत्रण कक्ष

ठियोग—पिछले एकाध दिन से ठियोग तथा आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद किसानों तथा बागवानों ने राहत की सांस ली है। पिछले काफी समय से बारिश न होने के कारण सेब तथा सब्जियां को नुकसान हो रहा था जिसके बाद खासतौर से बारिश होने से सेब के साइज तथा अन्य बीमारियों से कुछ राहत मिल पाएगी। इस बार बरसात के दिनों में कम बारिश होने से सेब के साइज पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है और सूखे के कारण सेब में कई तरह की बीमारियां पनप रही है। निचले क्षेत्रों में इन दिनों स्पर वैरायटियों ने मंडियों में दस्तक देती है और बागबनों को इस के अच्छे दाम भी मिल रहे हैं लेकिन नमी न होने के कारण इस बार सेब का साइज मार्केट में कुछ कम ही देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर बागवान भी चिंतित नजर आ रहे हैं। इन दिनों ठियोग की स्थानीय पर पराला मंडी में स्पर वेराइटी अढ़ाई से तीन हजार  के बीच में बिक रहा है जबकि मार्केट में रेड गोल्डन टाईडमैन भी आ रहा है। रविवार को ठियोग तथा साथ लगते क्षेत्रों में काफी जोरदार बारिश हुई है जिससे कि बागबानों को उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में बरसात और अच्छी होगी। इसके अलावा इन दिनों ऊपरी शिमला के ठियोग सहित आसपास के इलाकों में किसानों ने फ्रांसबीन तथा बंद गोभी आदि की फसलें भी लगा रखी है। जिसके लिए बारिश न होने से सब्जियों को भी नुकसान हो रहा है। बारिश के कारण सड़कों को भी नुकसान हुआ है। खासतौर से गांव के लिंक रोड बरसात में अकसर खराब हो जाते हैं। इसके लिए भी पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा किसानों बागबानों ने सरकार से धन उपलब्ध करवाने की मांग की है।