18 दिन में 50 लाख का नुकसान

नौहराधार –बरसात अभी पूरी तरह से भी नहीं उतरी है और लोक निर्माण, विद्युत बोर्ड, आईपीएच विभाग के नुकसान के नतीजे सामने आने लगे हैं। हालांकि अभी ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है। पिछले वर्ष बरसात में जिला सिरमौर में भारी नुकसान हुआ था, जिससे जहां आम जनमानस परेशान है, वहीं लोक निर्माण एवं सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। लगातार हो रही बारिश से सड़कें, पेयजल योजनाओं को सबसे ज्यादा क्षति हुई थी। सरकार का अहम एवं महत्त्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग व आईपीएच विभाग में करोड़ों का नुकसान हुआ था। सीधेतौर पर जनता से जुड़े इन विभागों की सड़कों, पेयजल योजनाएं आज के समय में खस्ताहाल हो चुकी थी। डंगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। कहीं भू-स्खलन को रोकने के लिए बजट की कमी आड़े आ रही है तो कहीं डंगे लगाने के लिए। यहां तक कि पिछले वर्ष बरसात में बुरी तरह खस्ताहाल हो चुकी सड़कें आज तक सुधार के लिए तरस रही हैं। हालत यह है कि सड़कों से तारकोल निकल चुकी है। सड़कें धंस चुकी है। भू-स्खलन से सड़कों में बने पैरापिट व डंगे टूट गए। सिरमौर जिला में लोक निर्माण विभाग के पांच मंडल है। अधिशाषी अभियंता संगड़ाह के आरके शर्मा के अनुसार 18 दिन के भीतर 50 लाख के करीब नुकसान हुआ है, जिसकी रिपोर्ट साथ-साथ भेजी जा रही है। विद्युत मंडल एक्सईएन नरेंद्र ठाकुर राजगढ़ के अनुसार बरसात में व तेज तूफान के चलते बायर व पोल को क्षति हुई है। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त नाहन व अधीक्षण अभियंता को भेज दी जाएगी। आईपीएच विभाग मंडल नौहराधार अरशद रहमान के अनुसार कुछ लेने टूटी है। अभी तक 15 लाख तक का नुकसान हुआ है जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विगत वर्ष आईपीएच विभाग की कई बड़ी स्कीमों को भारी नुकसान हुआ है। कई स्कीमों की लाइनें टूटकर नालों में बह गई। कई लाइनंे अभी भी दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। फिलहाल के लिए विभाग ने स्कीमों को चलाया है। बारिश से कई पेयजल व सिंचाई परियोजनाओं को भारी नुकसान हुआ था। जिला सिरमौर में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के तीन मंडल नाहन, नौहराधार व पांवटा साहिब आते हैं। अब एक ओर नया डिवीजन शिलाई जुड़ गया है। इन तीनों मंडल में विभाग को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ था। पिछले वर्ष जिला सिरमौर में बरसात में आईपीएच विभाग व लोक निर्माण को करोड़ों का नुकसान हुआ था। 42 सड़कें कई दिनों तक अवरुद्ध हुए थे तथा पेयजल योजना की 340 स्कीम का नुकसान हुआ था। उधर, एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि अभी तक कोई बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं आई है। सभी विभागों को उपायुक्त सिरमौर ने आदेश दिए है कि कोई भी ब्लैक स्पॉट अन्य लेंड स्लाइड एरिया एरिया को आइडेंटीफाई किया जाए।