19.80 लाख से बनेंगे दस आंगनबाड़ी केंद्र

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —हमीरपुर जिला में दस आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए 19.80 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। बहुत सारे आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व मरम्मत के लिए मनरेगा सेल्फ मंे भी काम हो रहा है। यह कहना है डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा का। मंगलवार को बचत भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु त्रैमासिक बैठक में डीसी ने बताया कि केंद्र प्रायोजित समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के अंतर्गत हमीरपुर जिला में वर्तमान में 1351 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से 19,319 बच्चों तथा 5,872 माताओं को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इन्हें पूरक पोषाहार, अनौपचारिक पूर्व शाला शिक्षा, प्रतिरक्षण, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा व चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जा रहा है। बता दें कि जिला में चल रहे 1351 केंद्रों में से मात्र 76 के पास अपनी बिल्डिंग है, बाकी सब किराए के भवनों में चल रहे हैं। डीसी ने कहा कि हमीरपुर जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जिला में 15,095 लाभार्थी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लगभग दो करोड़ 45 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 57 लाख रुपए, बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 83 लाख रुपए, विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 12 लाख रुपए, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 67 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। सशक्त महिला योजना के अंतर्गत 229 पंचायतों में महिला सशक्त केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का पंजीकरण करवाया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं का किया जा रहा पंजीकरण  

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में समानता लाने के उद्देश्य से गर्भधारण के 70 दिनों की अवधि में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करवाया जा रहा है। मई, 2019 तक जिला में 89 प्रतिशत पंजीकरण दर्ज किया गया है। प्रत्येक माह की 11 तिथि को गर्ल चाइल्ड डे (बेटी दिवस) के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि जिला में संचालित अल्ट्रासाउंंड क्लीनिकों की नियमित निगरानी व निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App