20 सालों से रच्छेड़ा वाया पंजीण सड़क कच्‍ची

झंडूता—विधानसभा झंडूता क्षेत्र के तहत रच्छेड़ा से चटयाल-बल्ह वाया पंजीण सात किलोमीटर कच्ची सड़क जानलेवा हादसों को न्योता दे रही है। आलम यह है कि सड़क पर बिछी सोलिंग भी अब उखड़ चुकी है, जिस  कारण इस सड़क पर वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजकुमार, देवेंद्र, राकेश, लता देवी, अमर सिंह, बिट्टू चंदेल, ओम प्रकाश, सुनील व पवन सहित अन्य ने सड़क की खस्ता हालत का जिम्मेदार लोक निर्माण व प्रशासन को ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण लगभग 20 वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन आज सात किलोमीटर सड़क पक्की नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि सड़क की संबंधित विभाग कहता है कि सड़क की डीपीआर बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है, लेकिन कब डीपीआर स्वीकृत होगी उसका ग्रामीण इंतजार कर रहे  हैं। उन्होंने बताया कि सड़क की खस्ता हालत के बारे में स्थानीय विधायक को भी कई बार अगवत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला है। उन्होंने सड़क की हालत खस्ता होने के कारण खासकर बरसात के मौसम में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्कूली बच्चों को भी खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने विधायक, संबंधित विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई है कि सड़क की डीपीआर को शीघ्र स्वीकृत करवाकर सड़क को पक्का किया जाए, ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।