मांगाों को लेकर भड़की अखिल विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

भराड़ी –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई घुमारवीं ने महाविद्यालय की मांगों को लेकर उपप्रधानाचार्य आरडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सचिव रोहित ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्र हित व सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाने वाला संगठन है। इसी कारण यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पेयजल की समस्या से छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थी परिषद ने कालेज प्रशासन को चेतावनी दी कि समस्या का समाधान 24 घंटों के भीतर किया जाए। साथ ही महाविद्यालय में जिम हाल की खस्ता हालत में सुधार करने, शौचालयों, सभी कक्षा कमरों में खराब पंखों को ठीक करने, महाविद्यालय में लगाए गए सहायता एवं सुझाव बॉक्स को नियमित रूप से चलाने, खेल परिसर को खेलने योग्य बनाने, लाइब्रेरी के लिए पक्का रास्ता, पर्यावरण विज्ञान की कक्षाएं सुचारू रूप से चलाने व महाविद्यालय के लिए स्वीकृत पीजी कक्षाओं को जल्द चलाने के लिए योजना बनाने जैसी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। इकाई अध्यक्ष तरुण ने बताया कि विद्यार्थी परिषद इन समस्याओं के संदर्भ में काफी समय से आवाज उठाती आ रही है। विद्यार्थी परिषद कालेज प्रशासन से मांग की कि सभी समस्याओं का सामधान एक सप्ताह के भीतर किया जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर  पर इकाई अध्यक्ष तरुण, इकाई सचिव रोहित, उज्ज्वल, दीपक, विशांत, आशु, अभिषेक व अक्षय सहित मौजूद रहे।