22 को गरजेंगे बिजली कर्मी

शिमला—हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की  जिला शिमला  कार्यकारणी की बैठक बुधवार को तकनीकी कर्मचारी संघ मुख्य कार्यालय कालीबाड़ी में जिला प्रधान अशोक शर्मा की अद्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य तौर पर 22 जुलाई को सांकेतिक धरने बाबत चर्चा की गई और बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला शिमला से सैंंकडो कर्मचारी भाग लेंगे।  जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा विद्युत बोर्ड प्रबंधक वर्ग लगातार तकनीकी कर्मचारी संघ की वेरुखी बर्दास्त से बाहर है और अब संघ आंदोलन में उतरने पर बिल्कुल तैयार है। जिला महामंत्री ने कहा कि 53 सूत्रीय मांगपत्र कर्मचारी संघ बोर्ड की दिया है जिस पर चर्चा के लिए न बुलाना निंदनीय है। महामंत्री ने भी बोर्ड प्रबंधक वर्ग को आदेश के बाबजूद भी चर्चा के लिए न बुलाना सरकार के आदेशों को दरकिनार करना भी एक बेहद निंदनीय विषय है। भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर ने कहा कि संगठन को मजबूत और सदृढ़ करने के लिए सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। लगातार चली आ रही वेतन विसंगतियों की जल्द दूर करना, जूनियर टी मेट व हेल्पर के पदनाम के आगे लगे जूनियर शब्द को जल्द समाप्त करना और मानव रहित उपकेंद्रों में कनिष्ट अभियंता के पदों का सृजन करने बारे बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।