23वें दिन भी डटे रहे कर्मी

By: Jul 19th, 2019 12:10 am

चंबा—व्हीकलएडस कर्मचारी यूनियन की श्रम कानूनों के कड़ाई से पालन और मांगों को लेकर जारी हड़ताल गुरुवार को 23वें दिन में प्रवेश कर गई है। गुरुवार को भी कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के बाहर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। यूनियन ने खेद जताया है कि 23 दिन बीत जाने के बाद भी कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। यूनियन का कहना है कि जिला प्रशासन भी मांगों को मनवाने को लेकर कंपनी प्रबंधन को कोई दिशा निर्देश जारी नहीं कर रहा है। यूनियन का कहना है कि अगर जल्द जिला प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप कर न्याय न दिलवाया तो वे आंदोलन को ओर तेज कर देंगें। जिसके तहत जिला प्रशासन का घेराव करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। चंबा व्हीकलएडस कर्मचारी यूनियन के प्रधान मुकेश व सचिव भुवनेश और अशोक व नरेश का कहना है कि पिछले 23 दिनों से श्रम कानूनों की पालना सहित कर्मचारी हित की कई मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। मगर कंपनी प्रबंधन अडियल रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों के हितों को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ने अभी तक समस्या का हल निकालने के लिए यूनियन को न्योता देना भी उचित नहीं समझा है। जिससे कर्मचारियों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ  गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर कंपनी प्रबंधन को मांगों को पूरा करने के कडे़ निर्देश जारी करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App