23 बीपीएल को मिलेंगे 102 बीटल बकरे-बकरियां

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

पशुपालन विभाग के पास जल्द पहुंचेगी खेप, तीन माह की फ्री फीड के साथ बकरियों की इंश्योरेंस भी करवा रहा महकमा

बिलासपुर -कृषक बकरी योजना के तहत पात्र बीपीएल परिवारों मिलने वाले बकरे व बकरियों की खेप बुधवार को पशुपालन विभाग के पास पहुंचेंगी। इस बार विभाग अंतिम लॉट के तहत 102 बीटल बकरे-बकरियां वितरित करेगा। झंडूता, घुमारवीं व बिलासपुर के लाभार्थियों को यह खेप मिलेगी। पशुपालन विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक डा. अविनाश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पात्र परिवारों को दिए जा रहे बकरे व बकरियों का यह अंतिम लॉट है। योजना के अंतर्गत जिला में कुल 1102 बीटल बकरे-बकरियां बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अब तक 1000 बीटल बकरे-बकरियां लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं। अब केवल 102 बकरे-बकरियां विभाग के पासं पहुंचेगी, जो जिला के 23 बीपीएल परिवारों में बांटे जाएंगी। हाल ही में पशुपालन  विभाग ने जिला के 21 पशुपालकों को 94 बीटल किस्म की बकरियां व बकरे बांटे हैं। कृषक बकरी योजना के तहत पात्र बीपीएल परिवारों को यह लाभ मिला है। डा. अविनाश ने बताया कि वितरित किए जा रहे सभी बकरे व बकरियों की एक वर्ष की इंश्योरेंस भी करवाई जा रही है, ताकि दुर्घटना के दौरान मुआवजा दिलाया जा सके। बहरहाल बिलासपुर में पशु पालक भारी संख्या में बकरी पालन के व्यवसाय में रुचि दिखा रहे हैं। जिला के सभी ब्लॉकों में पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया गया है। इसके अलावा बकरियों की अढ़ाई से तीन माह की फीड भी फ्री में बांटी जा रही है। जबकि बकरे लेने वालों को फ्री फीड की सुविधा नहीं मिलेगी। बता दें कि कोई भी बीपीएल परिवार बीटल नस्ल की बकरियां खरीद सकता है। पशुपालन विभाग पात्र परिवारों को बकरियां बांट रहा है। यही नहीं बकरियांे के साथ तीन माह की फीड फ्री में मिलेगी। बकरियों का इंश्योरेंस भी किया जा रहा है, ताकि दुर्घटना पर पशुपालकों को मुआवजा मिल सके। बिलासपुर में पात्र परिवार बकरियां खरीदने में खासी रुचि दिखा रहे हैं। पशु पालन विभाग के पास बकरियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। अब तक की योजना के तहत बीपीएल पशुपालकों को 60 फीसदी सबसिडी पर बकरियां बांटी जा रही हैं, जबिक  इस लक्ष्य के पूरा होने पर पशुपालकों को केंद्र सरकार की नई सौगात का लाभ मिलेगा। इसमें सराकर द्वारा पशुपालक को 95 फीसदी तक की सबसिडी देने का प्रावधान रखा गया है। अब तक की योजना में पशुपालकों को बकरियों की 40 फीसदी रकम मौके पर अदा करनी होती है। इसके चलते पात्र परिवारों को बकरी 2000 रुपए में और बकरा 3200 रुपए में दिया जाएगा। हालांकि विभाग को बकरी 5000 और बकरा 8000 रुपए में पड़ता है। वहीं, नई योजना में इससे बेहद कम कीमत पर बकरे-बकरियां पशुपालकों को मिल पाएंगे। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App