230 बुलाए, पहुंचे सिर्फ 143

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

मंडी—प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडी जिला में 24 भाषा अध्यापकों के पद बैच वाइज भरने के लिए काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में किया गया। इस दौरान काउंसिलिंग में करीब 143 अभ्यार्थी पहुंचे, जबकि 87 अभ्यर्थी अबसेंट रहे। काउंसिलिंग में पहुंचे अभ्यर्थियों के गठित कमेटी द्वारा दस्तावेज चैक किए गए। विभाग ने 230 अभ्यर्थियों को जिला के रोजगार कार्यालयों द्वारा कॉल लैटर भेजे थे। बता दें कि मंडी जिला के विभिन्न स्कूलों में काफी समय से भाषा अध्यापकों के सैकड़ों पद खाली चल रहे हैं, जिसके चलते विभाग द्वारा अब भाषा अध्यापकों के पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य अनारक्षित वर्ग के आठ पदों के लिए वर्ष 2000 तक, सामान्य बीपीएल के तीन पदों के लिए बैच 2005 तक, अनुसूचित जाति के चार पदों के लिए बैच 2006 तक, अनुसूचित बीपीएल के एक पद के लिए बैच 2006 तक, ओबीसी बीपीएल  के एक पद को बैच 2006 तक व अनुसूचित जनजाति के दो पद के लिए बैच 2006 तक अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App