24 रुपए में करवाएं धान का बीमा

By: Jul 6th, 2019 12:05 am

पालमपुर—प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व मौसम आधारित फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक अतिरिक्त जिलाधीश जिला कांगड़ा  राघव शर्मा  की अध्यक्षता में हुई। कृषि उपनिदेशक एवं सदस्य सचिव जिला कांगड़ा डाक्टर एनके धीमान ने बताया कि इस वर्तमान खरीफ  मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की व धान फसलों का बीमा किया जाएगा तथा इस कार्य हेतु एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान मक्की व धान फसलों के लिए अधिकतम दो प्रतिशत  दर से 24 प्रति कनाल प्रीमियम राशि देकर 1200 रुपए प्रति कनाल का जोखिम प्राप्त कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। कृषि उपनिदेशक ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला कांगड़ा के बैजनाथ, भवारना, भेड़ू महादेव, कांगड़ा, रैत, नगरोटा बगवां विकास खंड के किसान टमाटर की फसल का बीमा अधिकतम पांच प्रतिशत की दर से  200 प्रति कनाल प्रीमियम अदा करके 4000 प्रति कनाल का जोखिम प्राप्त कर सकते हैं। फसलों को होने वाले नुकसान के आंकलन हेतु जिला स्तर पर जिला कृषि अधिकारी, सदर कानूनगो, राजस्व विभाग ओर बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को सम्मिलित कर समिति का गठन किया गया है । इसके अतिरिक्त यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला कांगड़ा के बैजनाथ विकास खंड के दुर्गम क्षेत्र छोटा बंगाल के किसानों को जोखिम सरंक्षण का लाभ देने के लिए आलू के अतिरिक्त अन्य नकदी फसलें जैसे फूल गोभी और बंदगोभी को भी को भी फसल बीमा योजना में सम्मिलित किया जाना चाहिए।  बैठक में  डीसी ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी,  हरविंद्र सिंह, लीड जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, राकेश कुमार कांगड़ा सेंट्रल कोपआपरेटिव बैंक,  खुशाल ठाकुर एनआईसी धर्मशाला,  नीरज कुमार, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया, विनोद कुमार एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी ओर डाक्टर विशाल सूद  कृषि विकास अधिकारी भी समिलित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App