26 को सम्मानित होंगे कारगिल हीरो

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

बिलासपुर—कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक कल्याण समिति 26 जुलाई को बिलासपुर में राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद की अध्यक्षता में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही वीर नारियों तथा सर्वोच्च युद्ध पदकों से सम्मानित पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के अन्य राज्यों के साथ ही हिमाचल के भी कई रणबांकुरों ने शहादत दी थी। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए समिति हर साल कारगिल विजय दिवस पर समारोह का आयोजन करती है। कारगिल युद्ध को 20 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 26 जुलाई को बिलासपुर में राज्य स्तरीय वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रकाश चंद ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक में दो मिनट का मौन रखते हुए कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए मर मिटने वाले वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। शहीदों के सम्मान में मुख्यातिथि गोविंद ठाकुर शहीद स्मारक में पौधारोपण भी करेंगे। उसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार में समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि वीर नारियों और युद्ध पदकों से नवाजे गए पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही वीर नारियों और युद्ध पदक विजेताओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। इस मौके पर समिति के सचिव हंसराज शर्मा, हेम सिंह, धनीराम, हुक्म सिंह चंदेल, सुरेंद्र व शिव सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश सूबेदार प्रकाशचंद ने कहा कि 26 जुलाई को यहां शहीद स्मारक में दो मिनट का मौन रखते हुए कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए मर मिटने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान मुख्यातिथि गोविंद ठाकुर शहीद स्मारक में पौधरोपण भी करेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार में होने वाले समारोह में वीर नारियों और युद्ध पदकों से नवाजे गए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।

सफल आयोजन के लिए बनाई टीमें

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीमों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने आम लोगों का आह्वान किया कि शहीदों के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में वे बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App