31 तक करवाएं मक्की-धान का बीमा

By: Jul 10th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बिलासपुर विनय धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जिला राजस्व अधिकारी बिलासपुर देवी राम, उपनिदेशक कृषि कुलदीप पटियाल के अलावा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा संबंधित बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा जिला सामुदायिक सेवा केंद्र प्रबंधक ने हिस्सा लिया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने सूचित किया कि मक्की व धान फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2019 है तथा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सरकार द्वारा पहले से जारी योजना को सफल बनाने के लिए किसानों में सभी माध्यमों द्वारा प्रचारित करें, ताकि किसान इससे अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने यह बताया कि मक्की व धान फसल की कुल बीमित राशि 30000 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम क्रमशः सात प्रतिशत व 3.50 प्रतिशत (कुल राशि 2100 रुपए व 1050 प्रति हेक्टेयर) निर्धारित की गई है, जिसमें किसान द्वारा दो प्रतिशत 600 रुपए प्रति हेक्टेयर यानी 48 रुपए प्रति बीघा वहन की जाएगी तथा शेष राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में भरपाई की जाएगी। उन्होंने जिला के किसानों को सूचित किया है कि मक्की व धान की फसल का बीमा करवाने के लिए हलका पटवारी से अपनी जमीन की जमाबंदी नकल व फसल प्रमाण पत्र जारी करने के उपरांत इसे अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र में ले जाकर प्रपत्र भरकर जमा करवाएं तथा प्रीमियम की रसीद भी प्राप्त कर लें। उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे कृषि विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण शिविरों में जाकर किसानों को फसल बीमा की योजना के बारे में जागरूक करें और किसानों की फसलों केा बीमा के अंतर्गत लाने में सहायता प्रदान करें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी शंका समाधान के लिए न्यू इंडिया इंश्योरेंश कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक 9463689324 से संंपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App