33 करोड़ के घपले के आरोप में दो दबोचे

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

दी तलाई सहकारी सभा में अनियमितता के मामले में पुलिस की कार्रवाई

शाहतलाई – दी तलाई सहकारी सभा समिति अनियमितता मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें में एक पुरुष व दूसरी महिला है। पुलिस की टीम ने इन दोनों को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017-18 के हुए विभागीय ऑडिट के दौरान दी तलाई सहकारी सभा समिति में 33 करोड़ रुपए की अनियमितताएं पाई हैं। ऑडिट की रिपोर्ट के बाद मार्च, 2019 में सचिव के खिलाफ  पुलिस थाना तलाई में हेरा-फेरी को लेकर मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में गठित एसआईटी टीम ने राजस्थान के गंगानगर से राजेश गौतम और निर्मला को करोड़ों रुपए के ऋण मामले में पकड़ा है। शुक्रवार को पुलिस थाना तलाई में गठित टीम ने दोनों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर पुलिस विभाग द्वारा एडिशनल एसपी बिलासपुर भागमल ठाकुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। एडिशनल एसपी के दिशानिर्देश के अनुसार बुधवार रात्रि इंस्पेक्टर शेर सिंह, एएसआई राजेश शर्मा, मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर व आरक्षी रामपाल ने राजस्थान में करोड़ों रुपए हड़पने वाले राजेश गौतम और निर्मला को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। गुरुवार को राजस्थान के गंगानगर से दोनों आरोपियों को एसआईटी टीम ने दबोच लिया। हालांकि इस मामले में सचिव को घुमारवीं न्यायालय से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शुक्रवार को पुलिस थाना तलाई में दोनों इस मामले में हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उधर, डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने राजस्थान के राजेश गौतम और निर्मला को राजस्थान के गंगानगर से सभा तलाई के मामले में पकड़ने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा दोनों आरोपियों को पुलिस थाना तलाई में हिरासत में लिया गया है, जिन्हें घुमारवीं न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App