’420‘के चंगुल में प्रदेश का सबसे साक्षर जिला

By: Jul 23rd, 2019 12:15 am

हमीरपुर —प्रदेशभर में सबसे साक्षर जिले की ख्याति पा चुका हमीरपुर शिक्षित तो हुआ है, लेकिन शायद उतना जागरूक नहीं, जितना होना चाहिए था। शायद यही वजह है कि इस साक्षर और सबसे अमीर जिले के लोग आए दिन किसी न किसी रूप में ठगी का शिकार हो रहे हैं। कुछ कबूतरबाजों के चंगुल में आकर अपना लाखों गंवा चुके हैं तो कई इंश्योरेंस कंपनियों के झांसे में आकर धन लुटा चुके हैं और न्याय के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगा रहे हैं। हमीरपुर के थानों में दर्ज एफआईआर और अन्य शिकायतों की बात करें तो यहां सबसे अधिक 420 के केस दर्ज होते हैं।  मिली जानकारी के मुताबिक हर माह औसतन यहां पुलिस के पास 90 से 100 ऐसी शिकायतें आती हैं, जिनमें लोग 420 का शिकार होते हैं। हालांकि पुलिस बहुत सारे मामलों को तो अपने ही स्तर पर निपटा देती है, लेकिन बहुत  सारे मामलों में एफआईआर दर्ज करनी पड़ती है। मौजूदा समय में पुलिस के पास इस तरह के 70 मामले चल हैं,जिनमें 420 के तहत मुकद्दमा दिया गया है।  जानकारों की मानें तो साइबर फ्रॉड के मामलों के अलावा दर्जनों ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग अपने ही जान पहचान और पड़ोसियों के हाथों ठगे जाते हैं। कई मामलो में तो किसी के बेटे ठगी का शिकार होकर विदेशों में फंसे हैं तो कइयों के भाई। पुलिस के रोजनामचे में ऐसी साल में ऐसी सैकड़ों शिकायतें दर्ज हो जाती हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो कई बार तो यह जानकार हैरानी होती है कि ऐसे लोगों ने भी कभी ऑनलाइन शॉपिंग, कभी मोबाइल ठगी तो कभी थोड़े समय में पैसा डबल करवाने के चक्कर में लाखों रुपए गंवाएं हैं,जो न केवल वेल एजुकेटिड हैं बल्कि लखपति भी हैं। यहां यह बताना भी जरूरी है कि शिक्षित होने के साथ हमीरपुर एक ऐसा जिला है जिसमें सबसे ज्यादा करोड़पति हैं।

स्माल सेविंग में भी नंबर वन है हमीरपुर जिला

हमीरपुर जिला को प्रदेशभर में न केवल सबसे साक्षर जिले का खिताब हासिल है बल्कि स्माल सेविंग में भी यह जिला सबसे आगे है। यहां लघु बचत से ही लोगों ने हजारों नहीं बल्कि लाखों की सेविंग की है। जिला के भोरंज में लोगों से स्माल सेविंग करवाने वाली एक महिला का जिक्र भी आता है जिसका साल का कमीशन ही करोड़ के आसपास पहुंच जाता है। अब सवाल यह उठता है कि छोटी-छोटी बचत करके लाखों से करोड़ों रुपए जमा करने वाले शिक्षित जिले के लोग कैसे ठगबाजों के झांसे में आ जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App